
टोडाभीम। समीप के गांव नांगल शेरपुर से एक दिन पहले कैलादेवी के लिए रवाना हुए सैकडों पदयात्रियों का गुरूवार को करौली पहुंचने पर टीम भामाशाह रामनिवास मीना से जुडे कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से अगुवानी करते हुए सम्मान किया। इसके लिए सभी पदयात्रियों ने भामाशाह रामनिवास मीना का दिल से आभार व्यक्त किया।
एक दिन पहले बुधवार को नांगल शेरपुर से सैकडों महिला-पुरुष पदयात्री कैलादेवी के लिए रवाना हुए। ये सभी पदयात्री गुरूवार को करौली पहुंचे, जहां पुरानी कलेक्ट्री चौराहे पर पदयात्रियों की टीम भामाशाह रामनिवास मीना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से अगुवानी की। सभी को पानी की बोतलों के साथ फल वितरित किए गए। इसके साथ पदयात्रा में ध्वज लेकर चल रहे ध्वजधारकों का साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान रामफल पटेल, कल्याण पटेल, मटोलीराम पटेल, नानगाराम पटेल, मनीराम, छुटटन लाल मीना, मानसिंह मीना, विजय सिंह मीना, विश्राम मीना, सुमेर सिंह आदि ने भामाशाह रामनिवास मीना के प्रति आभार व्यक्त किया।
