नांगलशेरपुर
ग्राम पंचायत नांगलशेरपुर के प्रसिद्ध धर्मस्थल भैरवी माता मंदिर से बुधवार प्रात 10:00 बजे विधि विधान पूजा अर्चना उपरांत पूर्व प्रधान सुरेशी मीणा एवं ग्राम पंचायत सरपंच राकेश मीणा के द्वारा कैलादेवी की 11वीं पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मीना ने बताया कि जयकारों के बीच रवाना हुई पदयात्रा से संपूर्ण गांव का वातावरण धर्म भक्ति मयी हो गया।इस दौरान सैकडो महिला पुरुष नाचते गाते हुए आगे बढे चले जा रहे थे।जगदंबे भक्त मंडल नांगलशेरपुर के उदयसिंह मीणा ने बताया कि यात्रा को व्यवस्थित तरीके से ले जाने के लिए अलग अलग कमेटियो का गठन किया गया।यात्रा के कैलादेवी पहुंचने पर विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि क्षेत्र के अमन-चैन की कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष भैरवीमाता मंदिर से राज राजेश्वरी कैला की यात्रा हर्षोल्लास के साथ यहां से रवाना होती हैं।

फोटोज -नांगलशेरपुर से कैलादेबी को रवाना होती पदयात्रा
