
टोडाभीम। गांव बांस मोरडा से गुरूवार को गोवर्धनजी के पास स्थित कनुआ बाबा के मंदिर के लिए पदयात्रा को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा में बडी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए।
कनुआ बाबा भक्त मंडल, बांस मोरडा के अध्यक्ष सुरेश चंद महावर, मुकेश मास्टर, शिवलाल कोली, रतनलाल कोली, मुरारी महावर आदि प्रमुख लोगों ने बांस मोरडा के कनुआ बाबा के पवि़त्र स्थान पर पहुंचने पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। प्रदेशाध्यक्ष मीना के साथ उपस्थित समिति से जुडे मेघराम खटाना, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत का भी सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच सीताराम कोली और सरपंच प्रतिनिधि विजेन्द्र गुर्जर का भी सम्मान किया। मुख्य अतिथि भामाशाह रामनिवास मीना ने पदयात्रियों की सुखद यात्रा की कामना करते हुए सभी को ईआरसीपी के बारे में जानकारी दी और कहा कि चंबल के पानी के लिए एकजुट होने से क्षेत्र के विकास के द्वार खुल जाएंगे। इस मौके पर रामनिवास मीना ने पदयात्रा के आगे ध्वज लेकर चल रहे ध्वजवाहक का साफा पहनाकर सम्मान किया और पदयात्रियों को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया। पदयात्रा में शामिल महिला पदयात्रियों का पदयात्रा शुल्क भी भामाशाह रामनिवास मीना ने अपनी ओर से प्रदान किया। इसके प्रति बांस मोरडा के प्रमुख लोगों ने भामाशाह रामनिवास मीना का आभार व्यक्त किया।
