



करौली। ग्राम पंचायत ससेडी के गांव अकोलपुरा से रविवार को रणथंभौर के गणेशजी मंदिर के लिए पदयात्रा को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पदयात्रियों ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जमना लाल ने बताया कि गणेश भक्त मंडल, अकोलपुरा के लक्खी सिंह, प्रकाश मीना, अर्जुन प्रजापत, हंसराम गुर्जर, पुष्पेन्द्र कुमार, मगन जागा, नेत्रसिंह, अविनाश जागा, लाला जागा, भरतलाल प्रजापत, राजेश कश्यप, टीकाराम जागा, राजू मीना, श्रीभान जागा, लक्ष्मण प्रजापत, रोहिताश जागा, हक्को मीणा, रामकेश गुर्जर और हेमराज मीना आदि ने गांव पहुंचने पर बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना की जोशीले अंदाज में अगुवानी की। ग्रामीणों ने उनके स्वागत में आतिशबाजी की। पदयात्रियों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए रविन्द्र मीना ने कहा कि पदयात्राओं के माध्यम से आमजन में धर्म का प्रचार-प्रसार बढता है। ऐसे आयोजनों में सभी को उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। इस दौरान पदयात्रा को रविन्द्र मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को पदयात्रा के लिए मंगलकामनाएं दीं। बसपा प्रत्याशी मीना ने गणेश भक्त मंडल को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इसके लिए सभी पंच-पटेलों और पदयात्रा समिति से जुडे लोगों ने रविन्द्र मीना के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
