




अक्ष एलएसपी ने किया सम्मानित
ईमित्र परिणाम बेहतर परिणाम देने मे एवं समस्त प्रदेश मे प्रथम आने पर अक्ष ईमित्र प्रोजेक्ट हेड राजस्थान के श्रीमान अदित्या शर्मा जी की ओर पूर्व जिला समन्वयक करौली एवं वर्तमान पाँच जिलो के संभाग अधिकारी श्री सफ़ी मोहम्मद जी को सम्माननित किया गया । अक्ष हेड ऑफिस जयपुर मे सभी ने मिठाई बांटकर खुशिया मनाई ।श्री सफ़ी मोहम्मद ने बताया की लगातार टीम के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने एवं हर काम को सजगता से करने के फलसवरूप उच्च कोटी का परिणाम ही आता है जो आया है ।समस्त करौली टीम को बधाई एवं शुभकामनाए ,
संभाग अधिकारी करौली
सफ़ी मोहम्मद