



अनाज मंडी के व्यापारियों ने बसपा उम्मीदवार का किया अभिनंदन
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|करौली.कैलादेवी-गंगापुर सिटी मार्ग स्थित नई अनाज मंडी के व्यापारियों ने सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने मंडी परिसर के मन्दिर में प्रतिष्ठित भगवान शिवपरिवार और हनुमानजी की प्रतिमाओं पर जलाभिषेक भी किया।
व्यापार मंडल अनाज मंडी के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता एवं अन्य व्यापारियों के आमंत्रण पर बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना सोमवार को दोपहर नई अनाज मंडी पहुंचे, जहां व्यापारियों ने उनका जोशीले अंदाज में जोरदार स्वागत- सत्कार और अभिनंदन किया।
इस मौके पर अध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता, मंडी व्यापारी सोनू मित्तल, लक्ष्मी चंद, दिनेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, पूरन चंद मित्तल करणपुर, मदन गुप्ता, मनोहरी शर्मा, समय मीणा, सोनू, मनका गुप्ता, मोनू गुप्ता, गोपाल योगी, कौशल गुप्ता, ब्रह्मानंद गुप्ता, रवि शर्मा पंकज गुप्ता, मुकेश योगी, लाला योगी, कुबेर गुप्ता आदि ने मंडी क्षेत्र की समस्याओं से रविन्द्र मीना को अवगत कराते हुए निराकरण कराए जाने की अपील की। इसके अलावा मंडी के अधूरे मंदिर निर्माण से अवगत कराया। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और मंदिर की छत आदि निर्माण कराए जाएंगे। इस दौरान प्रकाश फौजी दीपपुरा, रामस्वरूप पटेल, गंगाराम, भगत राम, कमल, भरत लाल, समय सिंह पटेल आदि का भी माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना को समर्थन देने का भी निर्णय किया।