



किसान नेता रामनिवास मीना और रविन्द्र मीना के आव्हान पर जुटेंगे पूर्वी राजस्थान के 22 जिलों के लाखों लोग

करौली। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 16 सितंबर को गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम उपखंड के पहाडी-महस्वा गांव स्थित कुठीला वाले बालाजी आएंगे। वे यहां ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में एक लाख से अधिक लोग जुटने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के 22 जिलों की धरती पर चंबल का पानी लाने के लिए समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास मीना और मुख्य संयोजक एडवोकेट रविन्द्र मीना बीते दो साल से पूर्वी राजस्थान के आमजन को जागरूक और एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास मीना और प्रदेश मुख्य संयोजक रविन्द्र मीना के आमंत्रण पर 16 सितंबर को देश के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पूर्वी राजस्थान में पहली बार आ रहे हैं। वे मुख्य अतिथि के रूप में इस दिन सुबह 11 बजे टोडाभीम उपखंड के गांव पहाडी-महस्वा स्थित कुठीला बालाजी मंदिर पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा की अध्यक्षता पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना करेंगे। जनसभा में प्रदेश मुख्य संयोजक एडवोकेट रविन्द्र मीना सहित पूर्वी राजस्थान के 22 जिलों के प्रमुख किसान नेता और गांवों के पटेल भी उपस्थित रहकर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की पुरजोर ढंग से मांग करेंगे।
गांवों में कार्यकर्ताओं ने बांटे पीले चावल
पूर्वी राजस्थान की धरती पर पहली बार आ रहे अन्ना हजारे की जनसभा को सफल बनाने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे समर्पण से जुट गए हैं और गांव-गांव जाकर आमजन को पीले चावल बांटकर जनसभा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। समिति के प्रदेश संयोजक अमर सिंह नीमरोट, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष संगीता गुर्जर, शीशराम महस्वा, बद्री पटेल, देवेन्द्र खटाना, आशीष अवाना, हिम्मत सिंह, लक्ष्मीनारायण केजरीवाल, बत्तीलाल, अखिलेश जाटव, देवेन्द्र आदि ने कई गांवों में जाकर आमजन को पीले चावल बांटे और अन्ना हजारे की सभा के लिए आमंत्रित किया।