



अब गंगापुर सिटी जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगी नादौती कबड्डी टीम
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़| नवगठित जिले गंगापुर सिटी में चल रहे जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के कबड्डी पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में टोडाभीम ब्लॉक को हराकर नादौती ब्लॉक जिला कबड्डी चैंपियन बन गया है। नादौती टीम के दल प्रभारी यतेंद्र सिंह चौहान व चंद्रभान सिंह ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि उपस्थिति में हुए कबड्डी के फाइनल मैच में नादौती ने टोडाभीम को3प्वाइंट से हराकर जिला स्तर पर चैंपियन बना है। अब नादौती कबड्डी टीम राज्य स्तर पर गंगापुर सिटी जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इससे पहले हुए मैच में नादौती ने बामनवास ग्रामीण को 12 प्वाइंट से तथा सेमीफाइनल मे गंगापुर सिटी शहरी कबड्डी टीम को 30 प्वाइंट से हराकर जीत दर्ज की थी। नादौती सीबीईओ हरिचरण मीना तथा नोडल प्रधानाचार्य कमलराम मीना ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर विजेता बनने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,खेमकरण कस्बा,चरण सिंह ,जीतेंद्र राठौड़ व्याख्याता राजमोहन मीना आदि उपस्थित रहे।