



आर्थिक रूप से कमजोर तीन बहनों की भामाशाह रामनिवास मीना ने भरी बीएड की फीस
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |टोडाभीम.आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए मदद करते रहे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना ने तीन बहनों को बीएड की फीस प्रदान की है। तीनों बहनों और उनके परिजनों ने भामाशाह रामनिवास मीना का आभार व्यक्त किया है।
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत ने बताया कि भामाशाह रामनिवास मीना की ओर से कई जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ने लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। इसी संबंध में शनिवार को टोडाभीम के टोडीपाड़ा निवासी विशंभर बैरवा ने उन्हें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति से अवगत कराते हुए जानकारी दी कि वे आठ बेटियों के पिता हैं। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वे अपनी तीन बेटियों की बीएड फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। बताया गया कि उनकी बेटी पूजा बैरवा महवा के महात्मा गांधी कॉलेज की बीएससी बीएड के तृतीय वर्ष की छात्रा है। इसके अलावा दूसरी बेटी सोनिया बैरवा महवा के मोटा देवी कॉलेज के बीएससी बीएड की द्वितीय वर्ष की छात्रा है और तीसरी बेटी मधु महवा के महात्मा गांधी कॉलेज के बीएससी बीएड के प्रथम वर्ष की छात्रा है। इस पर भामाशाह रामनिवास मीणा ने विशंभर बैरवा को तीनों बेटियों की बीएड की फीस के 80 हजार 300 रुपए प्रदान किए और तीनों बेटियों को उज्जवल भविष्य की लिए शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि भामाशाह रामनिवास मीना ने पूर्व में गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र की दो बेटियों की भी बीएड परीक्षा की फीस भरी थी।