



इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा करौली के तत्वाधान में कैलादेवी मेले के पद यात्रियों हेतु 6 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आज उपनिदेशक डॉ मूलचंद जी मीणा द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ मे सेवा निवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे। शिविर में कुल 2350 पैदल यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिनको स्वयं निर्मित आयुर्वेद औषधि तेल एवं अन्य दवाओं से राहत पहुंचाने का कार्य आयुर्वेद विभाग , चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा किया गया। शिविर प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार जैन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष ऋद्धि चंद जी जैन एडवोकेट ने बताया समिति द्वारा विगत 5 वर्ष से कैला देवी मेले में आने वाले पैदल यात्रियों के लिए यह कैंप लगाया जाता है यात्रियों की कम आवक को देखते हुए 6 दिवसीय कैंप का आज विधिवत समापन किया गया। समिति के अध्यक्ष ऋद्धि चंद जी जैन द्वारा दोनों टीमों के उन सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने 6 दिवसीय इस शिविर में अपनी सेवाएं दी।
निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर में जिला सचिव महेश चंद जैन जिला कोषाध्यक्ष वर्धमान जैन संयुक्त सचिव महेंद्र कुमार जैन उमेश जी बेनीवाल जितेंद्र जैन मंगल सिंह जी धाकड़ अर्जुन कुमार गेरा के के पुरी एडवोकेट एवं अन्य सदस्यों का सहयोग बना रहा।