



करौली। गांव सायपुर से मंगलवार को इंदरगढ माता के लिए पदयात्रा को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पदयात्रा समिति के पदाधिकारी एवं गांव के पंच-पटेलों ने रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
सायपुर निवासी अर्जुन लाल चतुर्वेदी ने बताया कि इंदरगढ माता के लिए पदयात्रा पर जाने के लिए बडी संख्या में महिला-पुरुष पदयात्री गांव के हनुमानजी मंदिर पर एकत्र हुए। ग्रामीणों के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना उपस्थित हुए, जिन्होंने पदयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सभी पदयात्रियों की सुखद यात्रा के लिए रविन्द्र मीना ने इंदरगढ माता से कामना की और सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने पदयात्रा समिति को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इस मौके पर बसपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
