



इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के स्मार्टफोन का वितरण
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती पंचायत समिति सभागार मेंस्मार्ट फोन शिविर लगाया गया | शिविर का उपजिला कलेक्टर शिवराज मीना, बीडीओ विक्रमसिंह गुर्जर ने महिला लाभार्थी को स्मार्ट फोन वितरण कर नादौती में इस योजना का शुभारम्भ किया। एसडीएम ने बताया कि राज्य सरकार का स्मार्ट फोन वितरित करने का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़कर सशक्त बनाना है।.पचायत समिति में सोमवार को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत पंचायत समिति सभागार में लाभार्थियों को नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण किये गए। विकास अधिकारी गुर्जर ने बताया कि लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रूपए मोबाइल के लिए तथा 675 सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिए कुल 6800 रूपये डाले गए। शिविर में अनुबंधित कम्पनीयों के स्मार्ट फोन का चयन लाभार्थी स्वच्छे कर रहे हैं। पंचायत समिति नादौती की 30 ग्राम पंचायत में 5629 लाभार्थियों को इस योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण ग्राम पंचायत वाइज शिविर लगाकर किया जाएगा है। सोमवार को ग्राम पंचायत नादौती के लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण किये गए।