



इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आमजन में जबरदस्त क्रेज -सेलिब्रिटी अंत्रप्रेनोर नमिता थापर ने जमकर की योजना की सराहना

गुरुवार को सेलिब्रेटी अंत्रप्रेनोर एवं शार्क टैंक फेम नमिता थापर ने वैशाली नगर में संचालित किये जा रहे कैंप का जायजा लिया। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक श्री ऋतेश शर्मा ने नमिता थापर को शिविर स्थल पर ही स्मार्ट फोन योजना के तहत अमल में लाई जा रही संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया। इस दौरान थापर ने ना केवल लाभार्थियों से संवाद किया बल्कि चुनिंदा लाभार्थियों को स्मार्ट फोन की सौगात भी दी।
राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की सराहना करते हुए थापर ने कहा कि सूचना क्रांति के दौर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना ना केवल मील का पत्थर साबित होगी बल्कि दूसरे राज्यों के लिए भी मिसाल बनेगी।
इस दौरान अतिरिक्त निदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री हरी मोहन गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जयपुर में इन केन्द्रों पर आयोजित हो रहे हैं शिविर—
—नगर निगम हैरिटेज चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार
—नगर निगम हैरिटेज सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल
—नगर निगम हैरिटेज महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क
—नगर निगम हैरिटेज अम्बेडकर भवन, रोटरी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर
—नगर निगम ग्रेटर सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर
—नगर निगम ग्रेटर सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर