




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
बालघाट क्षेत्र में कार्यरत एकलव्य आश्रित विद्यार्थी सहायतार्थ संस्थान ने गोद लिए गए बेसहारा बालकों को गर्म वस्त्र वितरित किए हैं। संस्थान के वरिष्ठ सदस्य बने सिंह रानोली एवं रामचरण ऑडिटर ने बताया कि एकलव्य संस्थान द्वारा गोद लिए गए 24 बेसहारा बालकों को घर-घर जाकर गर्म वस्त्र वितरित किए जा रहे हैं इसी संबंध में शनिवार को संस्थान की अलग-अलग टीमों ने कई गांवो में पहुंचकर संस्थान द्वारा गोद लिए गए बच्चों को कंबल स्वेटर आदि गर्म वस्त्र वितरित किए हैं। गौर तलब है कि एकलव्य संस्थान प्रतिवर्ष बेसहारा बालकों को गोद लेकर उनको शिक्षण सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर शिक्षण व्यवस्था में सहयोग प्रदान करता है।