




कैलाशसत्तावन।टोडाभीम
ग्राम पंचायत कंजौली के प्रसिद्ध धर्म स्थल बाबू महाराज पर श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ कि आज विधवत शुरुआत होगी।इस से पूर्व यहां विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी ।जानकारी के अनुसार शिवसेवा मंडल के तत्वावधान मे 18 दिसंबर 2023 सोमवार अगहन शुक्ल पक्ष अष्टमी से आरंभ होकर यह कथा 25 दिसंबर 2023 अगहन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तक चलेगी जिसके समापन पर भंडारे प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में बाल योगी जितेंद्र महाराज मांचडी वाले प्रेम धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करायेंगे।