



कंजौली में हीरामन बाबा पर कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन, टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने की शिरकत।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |टोडाभीम के कंजौली में मंगलवार को हीरामन बाबा की जात भरी जहा पर सैंकड़ो भक्तगण पहुचे। इसे मौके पर ग्राम पंचायत की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमे भरतपुर, अलवर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से सैंकड़ो पहलवान पहुचे। कुश्ती दंगल में टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने शिरकत की और पहलवानो का हौसला बढ़ाया। ग्राम वासियो की ओर से आरती मीना का शॉल माला से स्वागत किया। 11 हज़ार रुपये की आख़री कुश्ती डब्बू पहलवान चंदौली और शेरा पहलवान अलवर के बीच हुई जिसमे डब्बू चंदौली विजयी रहा। इसे मौके पर कंजौली सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह, गांव के पंच पटेल और सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।