कटकड़ और टोडूपुरा क्षेत्र के 20 गांवों में बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने जुटाया जनसमर्थन

October 23, 2023

करौली। विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने सोमवार को टोडूपुरा और कटकड क्षेत्र के 20 गांवों में जनसंपर्क कर जनसमर्थन जुटाया है। इस दौरान सैकड़ो स्थानों पर उनका ग्रामीण पंच-पटेलों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। बसपा प्रत्याशी एडवोकेट मीना के साथ अट्ठाइसा क्षेत्र के पंच- पटेल भी बड़ी संख्या मौजूद रहे।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जमनालाल जाटव ने बताया कि बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने सोमवार को अपने जनसंपर्क की शुरुआत लीलोटी गांव से की। उसके बाद टोडूपुरा, कटकड, जमालपुर, खेड़ा आदि गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कहा कि करौली क्षेत्र में विकास की बड़ी जरूरत है। कई गांवों में तो मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। करौली को जिला बने 25 से ज्यादा साल बीत गए, लेकिन अभी तक समुचित विकास नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में युवा, उच्च शिक्षित नेतृत्व की बड़ी आवश्यकता है। सभी लोगों ने रविन्द्र मीना को हाथ उठाकर समर्थन प्रदान किया।
गांव लीलोटी में जगमोहन मीना, टोडूपुरा में रामकेश डीलर, रामसहाय, शिवसिंह, ओमप्रकाश, लक्ष्मी चंद, कमलेश, अमर सिंह, कटकड में उदय सिंह, खेमचंद डायरेक्टर, घनश्याम, स्वास्तिक शर्मा, प्रेम सिंह, प्रकाश, राकेश, अनवर अनिल, जमालपुर में अमर सिंह, विश्राम, रूपसिंह, भंवर सिंह, डॉक्टर जल सिंह, गजेंद्र, सुमरन, बाबूलाल, मनमोहन, प्रेम सिंह, भगवान, कालीचरण, राधेश्याम, संतराम गांव खेड़ा में जगमोहन शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, बृजेश मीणा, बृजकिशोर सैन, रविंद्र कोली, पिंटू मीणा, दिनेश, सुरेंद्र, इंद्रसिंह, पूर्व सरपंच केदार, पूर्व सरपंच लक्ष्मण आदि प्रमुख लोगों ने माला और साफा पहनकर सम्मान किया और समर्थन प्रदान किया। ग्रामीणों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना के साथ अट्ठाईसा क्षेत्र के प्रमुख पंच पटेलों सहित बसपा के जिला मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, जिलाध्यक्ष जमुनालाल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मासलपुर क्षेत्र के 15 गांवों में बसपा प्रत्याशी ने जुटाया जनसमर्थन

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने मासलपुर क्षेत्र के 15 गांवों में जनसंपर्क करते हुए समर्थन जुटाया है। इस दौरान उनका ग्रामीणों ने जोशीली अंदाज में माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया। बसपा प्रत्याशी मीना के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष जमुनालाल जाटव सहित 20 गांवों के पंच पटेल और प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे।
बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने गांव दीपपुरा के साथ मासलपुर क्षेत्र के मरदई मोड़, केशपुरा, खनपुरा, खूडा, अरोदा, देवरा, देवरी, पिपरानी, फकीरपुरा सहित 15 गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया।
गांव मरदई में इंद्रराज गुर्जर, रामवीर, सतवीर, शीशराम, राधेश्याम गुर्जर, केशपुरा में राधेश्याम, शीशराम, भरत सिंह, मदनमोहन शर्मा, खनपुरा में रामराज जाटव, सुआलाल, रतीलाल, विजय सिंह, राजपाल सिंह, देवेंद्र, खूडा में भगवान सिंह, बादाम पटेल, कंवर फूलसिंह, सरपंच सुरेश, अनूप, अरोदा में विजय सिंह, ध्रुव सिंह, रामपाल गुर्जर, देवरी में चंद्रभान, सुखवीर परमार, श्रीभान सरपंच, देवरा में थानसिंह जाटव, चंद्रभान, मुरारी, रामदीन, राजू आदि प्रमुख लोगों ने साफा और माला पहनाकर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का स्वागत सत्कार किया और समर्थन प्रदान किया। इसी प्रकार फकीरपुरा में सोहनलाल, राधेलाल, ओमप्रकाश, भूरसिंह, बच्चू सिंह, उदयवीर, पिपरानी में रामदीन, राजूलाल, रामनिवास, जयसिंह आदि प्रमुख लोगों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का भव्य स्वागत सत्कार किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Pieces of Evil :) 31%, 88 votes
    88 votes 31%
    88 votes - 31% of all votes
  • It is a universal product for exchange. 25%, 71 vote
    71 vote 25%
    71 vote - 25% of all votes
  • Money - is paper... Money is not the key to happiness... 20%, 56 votes
    56 votes 20%
    56 votes - 20% of all votes
  • The authority, the "power", the happiness... 19%, 54 votes
    54 votes 19%
    54 votes - 19% of all votes
  • Source to achieve the goal. 6%, 16 votes
    16 votes 6%
    16 votes - 6% of all votes
Total Votes: 285
August 21, 2021 - August 29, 2023
Voting is closed