



कबड्डी की विजेता टीम के खिलाड़ियों का भामाशाह रामनिवास मीना ने बढ़ाया उत्साह
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|टोडाभीम .पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना ने बुधवार को कबड्डी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें एक कबड्डी किट पुरस्कार के रूप में प्रदान की।
टोडाभीम ब्लॉक स्तर पर मोरडा गांव की कब्बडी टीम विजयी रही है। इस विजेता टीम के सभी खिलाड़ी भामाशाह रामनिवास मीना से मिले। भामाशाह रामविलास मीना ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और उन्हें पुरस्कार के रूप में एक कबड्डी किट भी प्रदान की। भामाशाह मीना के साथ हेमराज मीना, सहीराम प्रजापत, सुमेर सिंह, मुनेश मीना, जयप्रकाश शर्मा, राजेश गुर्जर, शीशराम मैनेजर, मुंशी पटेल मोरडा, हरकेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।
इन कब्बडी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
अवधेश कुमार, दीपेंद्र सिंह, गोलू सिंह, मोहित शर्मा, तेज प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, देवेन्द्र कुमार, अजय सिंह, सचिन कुमार, श्रवण सिंह। इन सभी खिलाड़ियों का भामाशाह मीना ने स्वागत किया और उत्साह बढ़ाया।