



करीरी दंगल की आख़री कुश्ती बराबरी पर रही। आरती मीना ने की नशा मुक्ति की अपील।

करीरी के भैरो बाबा मंदिर पर मेला और कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज के नामी पहलवानो ने जोर आज़माइश की। आखरी कुश्ती हितेश पहलवान हरियाणा और हरकेश हाथरस के बीच 1 लाख 51 हजार की हुई जो बराबर पर रही। दंगल में टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने शिरकत की। आरती मीना ने उपस्थिति जन समूह को संबोधित किया और लोगो को उनके द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति मिशन में सहयोग की अपील की। आरती मीना ने आने वाले विधानसभा के चुनावी दंगल में टोडाभीम से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सहयोग की अपील की। गौरतलब है कि आरती मीना ने पिछले दंगल में 1 लाख 11 हज़ार की कुश्ती कराई। दंगल में दर्जनों जन प्रतिनिधि और लाखों लोग मौजूद रहे।
