



करौली न्यूज अपडेट।
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने करौली विधानसभा मे किया प्रवेश।
जगह जगह यात्रा का हुआ स्वागत,
मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में पहुंची परिर्वतन यात्रा
स्टेडियम में आमसभा का आयोजन,
मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान,
कांग्रेस सरकार पर किया कटाक्ष,
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को बताया अल्पसंख्यक हितेशी,
कांग्रेस शासन मे खुलेआम पेपरलिक, रेंप, दलित अत्याचार, गुंडाराज जैसी घटना होना आमबात,
सभा को राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर,राज्यसभा सासंद घनश्याम तिवाड़ी, MP डॉ मनोज राजौरिया, सहित अन्य नेताओं ने किया सम्बोधित,
सभा के समापन के बाद यात्रा धौलपुर जिले के लिए हुई रवाना।