



टोडाभीम कस्बे में पहाड़ की चोटी पर स्थित हनुमान मंदिर पर दांते वाले बालाजी भक्त मंडल की ओर से गत रात्री ऋषि पंचमी के अवसर पर कवित्त सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया । कवित्त सम्मेलन में कस्बे के कवियों सहित दूर दराज से आये कवियों ने भाग लिया । कवि सम्मेलन में कवियों द्वारा कवित्त, छंद, दोहों के माध्यम से सर्व प्रथम भगवान गणेशजी की कविताओं के माध्यम से स्तुति की गयीं और महिमा का बखान किया । वही कवि सम्मेलन में खास बात यह रही कि युवा कवियो के साथ बुजुर्ग कवियो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कवित्तो के माध्यम से भगवान गणेश व बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया । कवियों के द्वारा सुनाई गई वीररस, हास्यरस, व्यंगरस सहित धार्मिक रचनाओं पर आधारित कवित्तो को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और पूरी रात भर कवित्तो का जमकर लुप्त उठाया । कार्यक्रम में कवित्तो को सुनने के लिये सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे । वही देर रात्री कार्यक्रम के दौरान ऋषि पंचमी के अवसर पर खीर की प्रसादी का भी वितरण किया गया ।