



कांग्रेस की आरती मीणा ने जताई दावेदारी प्रभारी मंत्री को सौंपा बायोडाटा

कैलाश सत्तावन।टोडाभीम
कांग्रेस के करौली जिला के लिए नियुक्त पीएसी सदस्य राजस्थान सरकार मंत्री धीरज गुर्जर और प्रताप सिंह खाचरियावास का शुक्रवार को करौली दौरा रहा। जयपुर से दौसा हिण्डौन होते हुए करौली पहुँच। इसे दौरान जगह जगह कांग्रेस प्रत्याशी दावेदारों और कांग्रेसजनो की ओर से उनका स्वागत किया गया। हिण्डौन महवा सीमा पर टोडाभीम से कांग्रेस टिकट की आरती मीना के द्वारा संकडों कार्यकर्ताओं के साथ धीरज गुर्जर और प्रताप सिंह खाचरियावास का स्वागत किया। टोडाभीम के मुंडिया, लपवाली, कैमरी, टोडाभीम, नादौती, गढ़मोरा सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आये कार्यकर्तओं ने संगठन और टोडाभीम क्षेत्र मे सक्रिय राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव एवं पुर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीना को टोडाभीम विधानसभा से टिकट देने की मांग की और भारी मतों से जीत का भरोसा दिलाया। करौली सर्किट हॉउस में प्रभारीयो के सामने अपना बायो डाटा पेश कर टोडाभीम से दावेदारी पेश की। टिकट दावेदारों से मुलाकात कर प्रभारी धौलपुर के लिए रवाना हो गए।