



कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमेटी प्रभारी पहुंचे करौली।मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर पहुंचे करौली,
प्रभारियों के सामने भिडे दावेदारों के समर्थक, जमकर चले लात घुसे, एक दूसरे पर फेके जूते चप्पल,मंत्री रमेश मीणा के समर्थक और कांग्रेस के टिकट पर दावेदार हुकुम बाई मीणा के समर्थकों मे हुई भिंडत,आपसे में समर्थकों को लडते देख दोनों प्रभारी हुए नाराज, स्थानीय नेता और पुलिस बल ने समर्थकों का किया बीच बचाव।
देखिये लाइव वीडियो