



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|बयाना ,प्रसिद्ध धार्मिक लोकदेवता कारिस देव बाबा के वार्षिक मेले के चलते इन दिनो बयाना में भी इस मेले को देखने व बाबा की जात देने आने वाले श्रद्धालुओं की हलचल मची है । इस मेले मे मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश से बडी संख्या में कृषक व पशुपालक वर्ग के लोग आते है। जिनके मान्यता है। कि कारिस देव बाबा कि मन्नतें मानने और बाबा के दरबार में ढोक लगाने से खेती बाडी और पालतू पशु अच्छे रहते हेै और निसंतान दम्पत्ती को भी संतान की प्राप्ती होती है। यह प्रसिद्ध लोकमेला बयाना के निकट अरावली पर्वतमाला के जंगलों में स्थित गांव जहाज के निकट प्राचीन देव बाबा मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष आयोजित होता है। दूसरे प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीडभाड के चलते बयाना के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर यात्रीयों की हलचल का माहौल है। वहीं बजरिया मार्केट में दुकानदारों की बिक्री बढने से उनमें भी खुशी का आलम है। वहीं कुछ समाजसेवी लोगों ने यात्रियों को पीने एवं नहाने के पानी की व्यवस्था भी की हुई है।जिनका इस्तेमाल कर यात्री आनंद की अनुभूति कर रहे हैं ।