



कावड़ यात्रा पहुंचने पर हुआ धार्मिक समारोह, भामाशाह रामनिवास मीना का किया सम्मान
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |टोडाभीम. उपखण्ड क्षेत्र के गांव ताजपुर और कटारा अजीज में कावड़ यात्रा पहुंचने पर धार्मिक समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना का ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
गांव ताजपुर और कटारा अजीज के कई युवा सोरोजी से डाक कावड़ लेकर आए। सभी युवाओं का भामाशाह रामनिवास मीना ने स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर भामाशाह मीना का भी पंच पटेलों ने 51 किलो फूलों की माला व साफा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर गिर्राज मीना खिलचीपुर, मुंशी पटेल मोरडा, रामकिशोर पटेल नांगल, अतरूप पटेल, रामेश्वर पटेल, रामहरि पटेल, सियाराम पटेल, श्योराम पटेल, शीमोर पटेल, उमराव पटेल, बीरबल पटेल, प्रहलाद पटेल, रामजीलाल पटेल, हिम्मत सिंह ताजपुर, बबलू महस्वा आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। समारोह में भामाशाह रामनिवास मीना ने ताजपुर गांव में देवनारायण मंदिर का जीणोद्वार कराने की घोषणा की। इस पर सभी पंच पटेलों ने भामाशाह रामनिवास मीना का आभार व्यक्त किया।