



नादौती तहसील के गुढ़ाचंद्रजी कस्वे में नादौती क्षेत्र के किसानों को सरसों के सीजन के बारे में उत्कृष्ट जानकारी पायनियर कंपनी के अधिकारियों के द्वारा दि गई। जिसमें पायनियर कंपनी के द्वारा किसानों को सरसों के बीज का भी वितरण किया गया । अधिक पैदावार लेने की नई तकनीकी और नए बीजों के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई। कंपनी के करौली जिले के क्षेत्राधिकार अमित कुमार सिंह के द्वारा किसानों को उन्नतशील बीज और उन्नत तरीके से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई । जिसमें क्षेत्र के करौली ,टोडाभीम, हिंडौन क्षेत्र के पायोनियर के अधिकारी सहित किसान मौजूद रहे।
