किसान नेता राजेश पायलट अमर रहे के नारों गुंजायमान हुआ बांदीकुई

September 12, 2023

किसान नेता राजेश पायलट अमर रहे के नारों गुंजायमान हुआ बांदीकुई

बांदीकुई के बसवा रोड स्थित स्व .राजेश पायलट स्नाकोत्तर महाविद्यालय में  प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व उपप्रधानमंत्री सचिन पायलट ने आमजन सभा को संबोधित करते कहा कि उद्देश्य मूर्ति की स्थापना करना ही नहीं है बल्कि उनके सिद्धांत उनकी बातें और उनके विचार जो पब्लिक लाइफ में उन्होंने सोचे थे उनका अनुसरण करना भी है। वो कहते थे कि कृषि को उद्योग का दर्जा और किसान को क्रेडिट कार्ड मिलना चाहिए। लेकिन आज 20 साल बाद सरकारे यह सब कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि जब तक किसानों के बच्चे कॉलेज में पढकर उन पदों पर नहीं बैठेंगे जहां नीतियां बनती है इस देश का भला नहीं होने वाला है।

नेताओ को भी पायलट की नसीहत –

उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र बड़ा हो गया है दो से ढाई लाख लोगो की आबादी हो गई है। ऐसे में कोई यह गलतफहमी पाल ले कि मैं फलाना गोत्र और फालना जाति का हूं चुनाव जीत जाऊंगा तो यह संभव नहीं है। सबको साथ लेकर चलना होगा जनता की सेवक बनकर काम करना होगा। जिसने आपको वोट नहीं दिया उसका भी काम करना होगा। नेता बहुत हुए मुख्यमंत्री बहुत हुए मंत्री बहुत हुए लेकिन नेता वह होता है जो जनता के दिलों में राज करें। लोगों के दिलों में एक छाप छोड़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। पायलट ने इस दौरान खटाना के पक्ष में समर्थन भी मांगा।इस दौरान टोडाभीम विधायक पी आर मीणा, मसूदा विधायक राकेश पारीक, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी,बसेड़ी विधायक खिलाड़ी राम बैरवा, दौसा विधायक एवं राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक बटन से दो विधायक –

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस दौरान बांदीकुई को किस्मत का धनी बताया। उन्होंने कहा कि बांदीकुई एक ऐसी जगह है जहां बटन एक दबता है और विधायक दो निकलते हैं। क्योंकि दोसा विधायक मुरारी लाल मीणा का मन और मकान भी दोनों बांदीकुई में है। ऐसे में बांदीकुई के लिए दो विधायक निकल करके आते हैं।

पुरानी यादों को किया याद –

सचिन पायलट ने इस दौरान पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि जब वह रास्ते से सभा स्थल की ओर आ रहे थे उसे समय उनके पुराने कार्यकर्ता गुलाब हलवाई सीताराम पंडित जी की दुकान मिली और वहां मैं गया और मैं उनसे मिला। हालांकि जब मैं उनके 22 साल के पोते को देखा तो मुझे लगा कि समय बहुत तेजी से बीत रहा है। लेकिन समय बीतने का मतलब यह नहीं कि हम आपस में संबंध खत्म कर ले संबंध बनाने से बनते हैं। एक दूसरे के दुख दर्द में भागीदार रहना चाहिए।

 

भाजपा पर जमकर बरसे सचिन पायलट

पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में जनता ने दिल्ली में बीजेपी को बैठाया मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन एक बात पूछना चाहूंगा कि बीजेपी की सरकार ने आखिर इन 8 सालों में किया क्या है। नोटबंदी जीएसटी गैस सिलेंडर के अलावा कुछ नहीं किया। नौजवानों को 4 साल बाद बेरोजगार बनाने का कार्य बीजेपी कर रही है। मंदिर के नाम पर हिंदू मुस्लिम के नाम पर बीजेपी सरकार ओछी राजनीति कर रही है। हालत यह है कि हमारे संस्थान उद्योग धंधे, रेलवे ,तेल ,हवाई अड्डे सबको बेच दिए हैं। बीजेपी ने काला धन आने का वादा किया था और बांग्लादेशियों को भगाने का वादा किया था लेकिन सब झूठ व पाखंड की राजनीति अपना कर अब बड़े बड़े रथ पर परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। पायलट ने भाजपा पर टिका व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके पाले कुछ भी नहीं है ध्यान भटकना धर्म जाति की बात करना और सत्ता हासिल कर राम नाम जपना इनका उद्देश्य है।
इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग सचेत रहना दैनिक पार्टी बन रही है नए-नए नेता आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नेता ऐसे भी आएंगे जो डेट भी का जमीन बेचकर दो स्कॉर्पियो और झंडे लेकर टिकट मांगेंगे चुनाव लड़ेंगे लोकतंत्र में सबको अधिकार है लेकिन जब सब निर्णय हो जाए तो सबको समर्थन देखकर पार्टी को जितने कार्य करना चाहिए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Pieces of Evil :) 31%, 88 votes
    88 votes 31%
    88 votes - 31% of all votes
  • It is a universal product for exchange. 25%, 71 vote
    71 vote 25%
    71 vote - 25% of all votes
  • Money - is paper... Money is not the key to happiness... 20%, 56 votes
    56 votes 20%
    56 votes - 20% of all votes
  • The authority, the "power", the happiness... 19%, 54 votes
    54 votes 19%
    54 votes - 19% of all votes
  • Source to achieve the goal. 6%, 16 votes
    16 votes 6%
    16 votes - 6% of all votes
Total Votes: 285
August 21, 2021 - August 29, 2023
Voting is closed