



कुश्ती दंगल के केसरी बने हरकेश खली |
मासलपुर निकट भावली ग्राम पंचायत के चकई तालाब पर आयोजित दो दिवसीय मेले में हुए कुश्ती दंगल में हुए उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी भारत केसरी हरकेश खली आखिरी कुश्ती के विजेता रहे | उन्होंने अपने निकट के पहलवान नदनपुर निवासी भागीरथ शर्मा को पटकनी देते हुए दर्शकों को रोमांचित किया | कुश्ती दंगल देखने के लिए स्थानीय सहित आसपास के गांव से भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे युवा आए | दंगल में दिल्ली ,,हरियाणा जगनेर ,अलीगढ़, आगरा ,धौलपुर ,भरतपुर के पहलवान शामिल हुए| कार्यक्रम में डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष करौली विधायक लखन लाखनसिंह कटकड ने शिरकत की| इस दौरान उन्होंने खुद की ओर से आखिरी कुश्ती के लिए21000रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई | वही कैप्टन कमल राम मीणा की ओर से11000रूपये की सहयोग राशि कार्यक्रम में दी गई | सभी विजेता पहलवानों को ग्राम पंचायत बावली की ओर से पुरस्कार राशि देकर सम्मान किया गया