



भैरो बाबा मंदिर के पास बनेगा हेलीपैड, भव्य गेट से बढ़ेगी मंदिर की शान

टोडाभीम। करीरी-गाजीपुर के भैरोबाबा मंदिर पर शुक्रवार को वार्षिक मेले के अवसर पर विशाल कुश्ती दंगल आयोजित हुआ। इस मौके पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना ने एक करोड़ से ज्यादा के जनकल्याण कार्यों की घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार करीरी के भैरोबाबा मंदिर के पास हेलीपेड का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए भव्य गेट का निर्माण कराया जाएगा।
किसान नेता रामनिवास मीना इस कुश्ती दंगल में विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने अपने जनकल्याण कार्यों की घोषणा के तहत भैरोबाबा मंदिर कमेटी को 5 लाख रुपए प्रदान किए। इसके साथ टोडाभीम की एसडीओ के माध्यम से कलेक्टर को जिला आपदा प्रबंधन कोष में 5 लाख रुपए देने की घोषण की, जिससे टोडाभीम और नादौती क्षेत्र के आपदा पीड़ितों को मदद मिल सकेगी। भामाशाह रामनिवास मीना ने टोडाभीम के डीएसपी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को जिला पुलिस सहायता कोष में 5 लाख रुपए देने की घोषण की, जिससे टोडाभीम और नादौती क्षेत्र के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके। इस घोषणा पर कुश्ती दंगल में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की और भामाशाह रामनिवास मीना को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि भामाशाह रामनिवास मीना की ओर से करीरी के भैरो बाबा मंदिर के पास धर्मशाला का निर्माण चल रहा है और मंदिर के पहाड़ पर करीरी और गाजीपुर के आम लोगों की निगरानी में सीमेंटेड सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। भामाशाह रामनिवास मीना ने भैरो बाबा के पहाड़ पर मंदिर तक एलईडी लाइटें लगवाई गई हैं, जिससे भैरो बाबा का मंदिर और पहाड़ रोशनी से जगमगाने लगा है।
रामनिवास मीना ने कराई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
करीरी गाजीपुर के भैरो बाबा के वार्षिक मेले और कुश्ती दंगल में आए लाखों लोगों पर किसान नेता भामाशाह रामनिवास मीना ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। कुश्ती दंगल और मेला स्थल पर दो बार हेलीकॉप्टर आकाश में घूमा और पुष्प वर्षा की। पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होने पर भामाशाह रामनिवास मीना का सभी लोगों ने आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। इसके लिए पास के मिर्जापुर गांव में हेलीपेड बनाया गया। वहां भी हेलीकॉप्टर को देखने बड़ी संख्या में महिला पुरुष एकत्र हुए।