



कृषक मित्रों का शोषण बंद करे सरकार-रविन्द्र मीना
नादौती उपखंड मुख्यालय पर जिले के कृषक मित्रों की बैठक हुई, जिसमें बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान कृषक मित्र संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश भगत एदलपुर सहित सभी कृषक मित्रों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कृषक मित्रों से समस्या जानने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित किया है, जिसमें कृषक मित्रों की छटनी बंद करने, मानदेय बढाने एवं स्थायी किए जाने की मांग की है। रविन्द्र मीना ने उल्लेख किया है कि देश भर में वर्ष 2011 में कृषक मित्रों का चयन किया गया था। दो राजस्व गांवों पर एक कृषक मित्र को नियुक्ति दी गई, तभी से सभी कृषक मित्र कृषि विभाग के अधीन कार्य कर रहे हैं। सरकार की ओर से कृषक मित्रों को मानदेय के नाम पर महज एक हजार रूपए प्रतिमाह दिया जा रहा है, जो कृषक मित्रों के साथ सरकार को घोर अन्याय है। उन्होंने कृषक मित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिए जाने के साथ स्थायी किए जाने की सरकार से मांग की है।
बसपा उम्मीदवार ने कृषक मित्रों की समस्या जान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कृषक मित्रों के साथ सरकार के सौतेले रवैये पर कडा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को कृषक मित्रों का शोषण तत्काल बंद कर देना चाहिए। सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने की मुख्य धुरी कृषक मित्रों के साथ ही सरकार अन्याय कर रही है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।