



कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मां केला देवी का होगा विशाल जागरण |
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती. निकट ग्राम कैमा स्थित भोमिया बाबा के मंदिर पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मां केला देवी का विशाल जागरण आयोजित होगा | धर्म प्रेमी बंधुओ ने बताया कि म्यूजिकल ग्रुप सोनम गुजरी और पार्टी की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी |