



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | नादौती उपखंड के ग्राम कैमा सरपंच प्रतिनिधि केदार मीना की बाइक की डिग्गी तोड़कर 8 लाख रूपये निकालकर ले गए बदमाशों को गिरफ्तार करना तो दूर अभी तक पुलिस उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है। जिससे पंचायत समिति नादौती क्षेत्र के सरपंच व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पंचायत समिति नादौती के सरपंचों ने कलेक्टर गंगापुरसिटी के नाम शिवराज मीना एसडीएम नादौती को ज्ञापन दिया। पीडित केदार मीना ने बताया कि 14 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा नादौती से 8 लाख रूपये निकालकर बाइक की डिग्गी रखे थे। बैंक से नादौती बाजार और गांव कैमा चला गया। दो बदमाश पीछा कर रहे थे जो नादौती बस स्टैंड व बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा में केद हो गए। कैमा में दलेलसिंह के घर के दरवाजे के बाहर बाइक खड़ी और उससे मिलने घर में चले गया। दो मिनट बाद वापिस आया तो डिग्गी टूटी तथा रूपये नहीं मिले। नादौती थाने में उसी दिन घटनाकी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। लुटेरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे सरपंचों में रोष व्याप्त है। 5 दिवस में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी ज्ञापन में दी है। सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाशचंद मीना, पूर्व अध्यक्ष हेमराज चिरांवडा, सरपंच विजयसिंह मीना सलावद, रमेशचंद कोली नादौती, रलावता सरपंच प्रतिनिधि दयाराम गुर्जर, गढमोरा सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह राजपूत आदि ज्ञापन देने के समय मौजूद थे।