



करौली। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान रविन्द्र मीना ने बल्ले से शॉट खेलकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।
केपीएल प्रथम से जुडे लव जादौन, नरसी गुर्जर, अमृत सिंह, लाखन सिंह, मंटू सिंह, सत्ते, सचिन, सतीश, महेश, विष्णु आदि ने स्टेडियम पहुंचने पर रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से वे अपने भविष्य को मजबूत बना सकते हैं। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।
इस मौके पर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए तथा आयोजकों को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया। आयोजकों ने रविन्द्र मीना को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और सभी युवाओं ने उन्हें अपना समर्थन प्रदान किया।
