



श्रीमान उप वन संरक्षक, महो0 करौली के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी
हिण्डौन के नेतृत्व में विशेष टीम के द्वारा खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे
विशेष अभियान के दौरान दो टैªक्टर मय ट्रोली चेजा पत्थर से भरकर परिवहन कर्तायों का
दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की है ।
कार्यवाही की विवरण:-
क्षेत्रीय वन अधिकारी , हिण्डौन के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक
26.04.2024 को रेंज अधीन क्षेत्र में गश्त के दौरान दो टैªक्टर मय ट्रोली में चेजा पत्थर से भरी
हुई का पीछा करते हुए ग्राम कंजौली के पास से जप्त किया जिनके विरूद्ध
अधिनियम 1953 की धारा 32,33 व 41,42 का उल्ंलघन करने पर
3356-49 व 3356-50 दर्ज कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया।
मुल्जिम का विवरण:-
विशम्बर पुत्र श्री महेन्द्र जाति गुर्जर निवासी खोहरा पुलिस थाना सदर हिण्डौन जिला
करौली राज0 व वीर सिंह पुत्र श्री रामभरोसी जाति गुर्जर निवासी खोहरा पुलिस सदर हिण्डौन
जिला करौली राज0
कार्यवाही करने वाली विशेष टीमः-
1.श्री शुभम शर्मा ,क्षेत्रीय वन अधिकारी
2.श्री विजेन्द्र गुर्जर ,वनरक्षक
क्ब्थ् ज्ञ।त्।न्स्प्
-ःक्षेत्रीय वन अधिकारी हिण्डौन सिटीः-
ए एफ. आई ़ आर नम्बर
,हिण्डौन सिटी
प्रेस नोट
दिनांक 26.04.2024
श्री सुमित बंसल
आर.एफ एस
उप वन संरक्षक,
जिला करौली (राज0)
को
राजस्थान वन
एसउप
3.श्री विक्रम सिंह, वनरक्षक
4.श्री सोहन सिंह , वनरक्षक
5.श्री पवन कुमार ,वनरक्षक
6.श्री सरवन कुमार ,वनरक्षक
7.श्री कमल सांखला , वनरक्षक
भवदी