



कैलाश सत्तावन नांगलशेरपुर

ग्राम पंचायत मंडेरू के गांव खिरखडी में तीन किशोरो की हुई मौत से संपूर्ण क्षेत्र मे दुख की लहर है घटना के बाद जनप्रतिनिधि समाजसेवी लोग मृतको के परिजनों के पास पहुंचकर ढांढस बंधा रहे हैं इसी कड़ी मे कल्पना मीणा प्रधान पंचायत समिति टोडाभीम व समाजसेवी भामाशाह पूर्व कमीश्नर टी आर मीना के द्वारा गांव खिरखडी व पाडली पहुंचकर मृतक किशोरो को श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को इस दुख की घडी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने एवं मृतकों की आत्मा शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।इस दौरान तीनों मृतक किशोरो के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है।