



खेड़ली खटाणा में दो दिवसीय गोठ दंगल शुरू, आरती मीना ने की शिरकत।
नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए जन सहभागिता जरूरी: आरती मीना
नादौती। बड़ागाँव ग्राम पंचायत के खेडली खटाणा मे दो दिवसीय गोठ दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई। पहले दिन बिलई, नंगला भांड, चांदनगांव और पीपलखेड़ा की जोठ पहुची। जिन्होंने गोठ गायन किया। इसे मौके पर टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बारह गांव खटाणा के पंच पटेलों ने आरती मीना का शॉल माला और ऊर्जा मंत्रालय में निदेशक के पद पर कार्यरत आईईएस भँवर सिंह मीणा का साफा बंधाकर स्वागत किया। ग्राम वासियो ने आरती मीना को क्षेत्र में पीने के पानी, स्कूल और नादौती क्षेत्र में मेडिकल की सुविधाओं के अभाव जैसी समस्याओं से अवगत कराया और आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण सहयोग का आसवासन दिया। आरती मीना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करेगी। क्षेत्र में पानी का अभाव एक चिन्तनीय विषय है। नादौती क्षेत्र में सैनिकों के लिए स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार पर भी चिंता जताई और उनके द्वारा चलायी जा रही नशा मुक्ति अभियान में पंच पटेलों, महिलाओं एवं युवाओं से जन सहभागिता की अपील की।