



थड़ी का मैदान गंगापुरसिटी में शनिवार को आयोजित हुए किसान सहकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह को ज्ञापन देने जा रहे गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीना को पुलिस ने डिटेन कर लिया। दोपहर बाद पुलिस नादौती थाना ले गई। उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ताएं भी थे। इनके कुछ ही देर बाद टोडाभीम विधायक पीआर मीना भी पुलिस थाना नादौती पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी ली। यहां विधायक रामकेश मीना ने बताया कि क्षेत्र की प्रमुख समस्या पेयजल के निराकरण के लिए ईआरसीपी की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह को शांति पूर्वक ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे। गृहमंत्री के आदेशानुसार पुलिस ने उन्हे बीच रास्ते में ही रोक दिया और जबदस्ती बस में बैठाकर नादौती थाना ले गई। केशव एसडीएम गंगापुरसिटी मय पुलिस जाब्ते के साथ में थे। विधायक ने यहां भाजपा सरकार पर मनमानी करने व जनसमस्याओं का निराकरण नहीं करने आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में नारे-बाजी की।
रैली निकाली:- गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नादौती में रैली निकालकर लोगों को ईआरसीपी की स्वीकृति के लिए एकजुट होने का संदेश दिया। पुलिस थाना से रैली रवाना हुई जो पंचायत समिति कार्यालय के सामने होकर गुजरी। रैली के उपरान्त विधायक व कार्यकर्ताओं को पुलिस बस में बैठाकर गंगापुरसिटी के लिए रवाना हुई।