



गंगापुर जिले के नादौती उपखंड के ग्राम आम का जाहिरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर अध्यापकों की कमी के चलते ग्रामीणों ने जड़ा ताला। ग्रामीणों ने बताया कि 20 अगस्त को भी स्कूल पर जड़ा था ताला, उच्च अधिकारियों ने दो दिन का दिया था आश्वासन। लेकीन तीन दिन निकलने के बाद भी समुचित स्टाफ नही लगने से नाराज है ग्रामीण।