



गुनेसरी से रणथंभौर के गणेशजी के लिए रविन्द्र मीना ने पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी

करौली। समीप के गांव गुनेसरी से रविवार को रणथंभौर के गणेशजी मंदिर के लिए पदयात्रा रवाना हुई, जिसे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर गुनेसरी गांव के महिला-पुरुष धर्मप्रेमी बडी संख्या में उपस्थित रहे।
बसपा के जिलाध्यक्ष जमना लाल ने बताया कि गुनेसरी गांव पहुंचने पर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का राजकुमार चतुर्वेदी, हरेत लाल सैनी, राधेश्याम चतुर्वेदी, रामफूल सैनी, लक्खीराम मीना, जगमोहन चतुर्वेेदी, बाबूलाल मीना आदि प्रमुख पंच-पटेलों ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान पदयात्रियों को संबोधित करते हुए रविन्द्र मीना ने कहा कि भगवान गणेशजी सभी के दुखों को समाप्त करने वाले हैं। पदयात्रा में शामिल सभी धर्मप्रेमियों की मनोकामना को भगवान अवश्य पूरी करेंगे। इसके लिए सभी को सफल पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने पदयात्रा के आगे झंडा लेकर चल रहे सारथी का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया और पदयात्रा समिति को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया। सभी ग्रामीणों ने रविन्द्र मीना को पूरे सहयोग की बात कहते हुए समर्थन प्रदान किया।