



गाधौली से गोवर्धनजी के लिए पदयात्रा को रविन्द्र मीना ने दिखाई झंडी, दिया 31 हजार का सहयोग
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |करौली,गाधौली गांव से रविवार को गोवर्धनजी के लिए पदयात्रा को करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पदयात्रियों को सुखद यात्रा की कामना करते हुए 31 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया।
गाधौली गांव के धर्मप्रेमी रविवार को सुबह बालाजी मंदिर पर एकत्रित हुए और वहां से गांव की परिक्रमा करते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंचे। इससे पहले पदयात्रा समिति के अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और सभी यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद पदयात्रियों को मुख्य मार्ग पर बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने झंडी दिखाकर गोवर्धनजी के लिए रवाना किया। इस मौके पर पदयात्रा समिति से जुड़े पटेल श्योजी लाल, तेजराम, गोपाल, प्रेमसिंह, रूपा पटेल, राधे, कमल ला, विष्णु, कन्हैया आदि ने रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान बसपा उम्मीदवार मीना ने धार्मिक स्थलों के लिए जाने वाली पदयात्राओं को युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का मुख्य माध्यम बताया और सभी को गोवर्धनजी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान पदयात्रा समिति से जुड़े पंच पटेलों ने सहयोग के प्रति बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना का आभार व्यक्त किया।