




गुढ़ाचन्द्रजी कस्बे के क्रमोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 लाख रुपए से बन रहे नवीन भवन का शुक्रवार को टोडाभीम विधायक पीआर मीना ने फीता काटकर शिलान्यास किया। विधायक मीना ने घटवासन देवी पर 10 लाख रुपये की लागत से लगी लिफ्ट का भी शिलान्यास किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ाचन्द्रजी मेबविगत दिनों 30 बैड से क्रमोन्नत कर 50 बैड करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 35 लाख से नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को टोडाभीम विधायक पीआर मीना ने फीता काटकर शिलान्यास किया। विधायक पीआर मीना ने लोगों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व विधायक मीना का माला ओर साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव राजबाई मीना, गुढ़ाचन्द्रजी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगराम मीना, पीसीसी सदस्य शीशराम खटाना, मुरारीलाल गुर्जर, कॉन्ट्रेक्टर हरेंद्र सिंह नरुका सहित कई लोग मौजूद थे।