



गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैसला की प्रेसवार्ता।
स्वः कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जयंती महोत्सव कार्यक्रमों को लेकर पत्रकारों से हुए रू-ब-रू,
8 सितंबर को अमरपुर महुआ के पास स्वः कर्नल बैंसला की मूर्ति का होगा अनावरण,
9 सितंबर को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक का होगा आयोजन,
12 सितंबर को गुडला गांव मे कर्नल बैंसला की जन्म जयंती कार्यक्रम का होगा आयोजन,
जंयती के अवसर पर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे आयोजित,
जंयती समारोह मे स्थानीय लोग सहित पूरें भारत वर्ष से गुर्जर समाज और सर्वसमाज के लोग होगे शामिल,
जंयती के दिन शाम 8.15 बजे घरों के बाहर जलाए जाएगें पांच दीपक,
अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, बडी लिखी मां, कर्ज मुक्त समाज और कर्नल साहब की यादव मे जलाएं जाएगें दीपक,
विजय बैंसला बोले- 9 सितंबर को आयोजित गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक में लिए जाएंगे हम निर्णय,
सरकार ने 5 साल में डांग क्षेत्र में कितने लोगों को पानी पिलाया और कितना जहर पिलाया इस पर होगा मंथन,
साथ ही समाज से जुडे मुद्दे और पॉलीटिकल मैटर्स को लेकर जाएगी चर्चा,
विजय बैंसला ने देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना पर साधा निशाना,
जोगिंदर सिंह को नहीं है पूरे राजस्थान के रास्तों का पता,
देवनारायण बोर्ड में हुआ स्कॉलरशिप घोटाला,
बच्चों को समय पर नहीं मिल पा रही स्कॉलरशिप,
बच्चियों को नहीं मिल पा रही देवनारायण योजना के तहत स्कूटी,
आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय नेताओं को वरियता देने के मुद्दों पर भी की जाएगी चर्चा,
MBC और गुर्जर समाज 72 विधानसभा सीटों पर निभाता है अपनी अहम भूमिका,
प्रेसवार्ता मे भाजपा नेता अशोक सिंह धाबाई, भानुप्रताप उर्फ बटरू गुर्जर, सहित अन्य लोग रहे मौजूद।