




करौली। मासलपुर क्षेत्र के गोठरा गांव में आयोजित दो दिवसीय हरिकीर्तन दंगल और पालनपुर में आयोजित 8 गांवों के भंडारे में सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को समर्थन दिया है।
ग्राम गोठरा के पटियान का पुरा स्थित मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय हरी कीर्तन दंगल कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र कुमार मीना ने रविवार को मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर रविन्द्र मीना का माला व 51 मीटर लंबा साफा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में चार कीर्तन दंगल गायन पार्टियों ने नाहर खोहरा दौसा, तालचिडी महवा, गुढ़ा बडौली सरमथुरा धौलपुर, हिरनौटी अलवर ने कीर्तन की प्रस्तुति दी। गायन पार्टियों एक से बढ़कर एक रचना सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा। दंगल में सभी उपस्थित लोगों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को अपना एकजुट होकर समर्थन दिया।
इसी प्रकार गांव पालनपुर की जाटव बस्ती में रविवार को धार्मिक समारोह के तहत 8 गांवों का भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ग्रामीण उन्हें गांव के प्रवेश द्वार से आतिशबाजी और डीजे के साथ खुली कार में भव्य स्वागत सम्मान करते हुए आयोजन स्थल तक ले गए और हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को समर्थन का एलान किया। रविन्द्र मीना ने कहा कि वे करौली विधानसभा क्षेत्र के आमजन के विश्वास को कमजोर नहीं होने देंगे और करौली के विकास में कमी नही आने देंगे।
