



गोपालपुरा से कैला देवी गई 13वीं पदयात्रा को पीसीसी सदस्य डॉ भवी मीना ने दिखाई हरी झंडी
टोडाभीम।कैलाश सत्तावन
ग्राम पंचायत खेड़ी के गांव गोपालपुरा हनुमान मंदिर से सोमवार सुबह 10:00 बजे राजराजेश्वरी कैला देवी को गई 13वीं पदयात्रा को डॉ भवी मीणा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान मीणा ने ग्रामीणों के साथ राजराजेश्वरी कैला मैया जयकारे भी लगाए साथ ही सकुशल यात्रा संपन्निता की भी माता रानी से प्रार्थना की। इस दौरान देवीसहाय हनुमान गोपालपुरा ठंडी राम जनक राज गंगासागर आदि ग्रामीण मौजूद थे।
फोटोज-गोपालपुरा से कैलादेबी रवानगी लेती पदयात्रा।