



गोरखनाथ मंदिर पर भंडारे के लिए भामाशाह रामनिवास ने दिया सहयोग
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | अलवर जिले के गोठड़ा गांव स्थित श्री गोरखनाथ धाम मंदिर पर रविवार को आयोजित भंडारे के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना ने सहयोग के रूप में साढ़े आठ किवंटल चीनी भेट की है।
शनिवार को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना से साधु संतो का प्रतिनिधिमंडल मिला, जिसमें गुरु गोरखनाथ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष बालकनाथ महाराज लक्ष्मणगढ़, बाबा सीताराम महाराज, शिभूनाथ महाराज, रामकेश नाथ महाराज, कन्नानाथ महाराज, गिल्यानाथ महाराज, बनवारी नाथ महाराज, मगननाथ महाराज, मुकेश नाथ महाराज, भोरयानाथ महाराज, कमलेश नाथ महाराज आदि उपस्थित रहे। इन सभी साधु संतो के सानिध्य में गौशाला के माध्यम से गौसेवा भी की जाती हैं। बताया कि अभी आश्रम के पास गौशाला में 250 गौवंश है। उक्त साधु-संतों के सानिध्य में रविवार को आश्रम पर भंडारा आयोजित होगा, जिसमें भामाशाह रामनिवास मीणा ने साढ़े आठ किवंटल चीनी सहयोग के रूप में प्रदान की है।