



ग्राम विकास समिति, तेसगाँव ने नवचयनित एवं टॉपर को किया सम्मानित

राजकीय शहीद सियाराम सी. सै. स्कूल तेसगाँव
के वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगमंच पर अनेक कार्य क्रम किए जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि बहादुर सिंह एवं प्रो. डॉ वचन सिंह खटाना थे ग्राम विकास समिति के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश गुर्जर एवं मुख्य कार्यकारी सदस्य उगमसिंह ने बताया कि डॉ. वचन के हाथों से सरकारी स्कूल एवं तीनों निजी स्कूल, देव विद्या मंदिर, नव आदर्श विद्या मंदिर एवं शास्त्री बाल निकेतन के कक्षा 8वी, 10वी 12वी के छात्र छात्राओं को समिति के द्वारा ली गई मासिक परीक्षा में उच्चतम अंक वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं रजिस्टर देकर पुरस्कृत किया गया, साथ मे 19, नव चयनित अध्यापक, आर्मी मैंन एवं स्टेट स्तर के खिलाड़ियों को साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया, डॉ वचन खटाना को समिति द्वारा सम्मानित किया गया, स्कूल में पढ़ाई को उच्चतम स्तर पर लाने के लिए शहीद सियाराम स्कूल के प्रिन्सिपल विजय सिंह मीना को माला साफा पहना कर स्वागत किया साथ में तीनों स्कूल क़े अध्यापक एवं सरकारी स्कूल के अध्यापक दीवान सिंह गुर्जर को सम्मानित किया डॉ खटाना ने ग्राम विकास समिति के शैक्षणिक कार्य को खूब सहराया, समिति के वा. प्रेसिडेंट एवं ग्राम विकास समिति के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य ऊगम तेसगाँव ने कार्यक्रम में उन्हें और स्कूल के प्रिन्सिपल एवं समस्त अध्यापक गण को तहेदिल से धन्यवाद किया