



चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, रविन्द्र मीना ने दी 51हजार की मदद
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |करौली.विधानसभा क्षेत्र के गांव महू आरामपुर निवासी एक परिवार के चार बच्चों से पिता का साया उठ गया। सूचना मिलने पर शुक्रवार को बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना के उनके घर पहुंचे और मृतक की पत्नी को ढांढस बंधाने के साथ मासूम चार बच्चों को गले लगाया। इस दौरान पीड़ित परिवार को 51 हजार की आर्थिक मदद प्रदान की और चार बच्चों के लिए एक हजार रुपए प्रति मासिक पेंशन प्रारंभ की।
गांव महू आरामपुरा निवासी महेन्द्र जाटव (45) का गत दिनों बीमारी से निधन हो गया। इसकी सूचना मिलने पर बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना शुक्रवार को महू आरामपुरा गांव पहुंचे। इस दौरान रविन्द्र मीना के साथ बसपा के प्रदेश प्रभारी विजय बैरवा, जिला प्रभारी दौलत सिंह, शिवसिंह, जिलाध्यक्ष जमनालाल जाटव, ओमप्रकाश चौधरी, प्रकाश चंद, दर्शन सिंह, नरेन्द्र सिंह, बझेड़ा के पटेल नाहर सिंह, सुमेर सिंह, रामकेश, उमाशंकर, भूरसिंह आदि कई प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना और अन्य नेताओं ने मृतका की पत्नी इंदिरा को ढांढस बंधाया और चार मासूम बच्चों पीयूष (11), प्रगति (7), अंशिका(6) और मनन (5) को गले लगाया। इस मौके पर परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने मृतक की पत्नी इंदिरा जाटव को 51 हजार रुपए सहायता बतौर प्रदान किए और चार बच्चों को एक हजार रुपए प्रति मासिक पेंशन स्वीकृत करते हुए इस माह के चार हजार रुपए भी प्रदान किए। इस पर महू आरामपुर गांव के लोगों ने बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।