



जगरोटी क्षेत्र में गुर्जर समाज अब शादी का कार्ड व्हाट्सएप के जरिए भेजेगा, शादी विवाह के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालने पर रोक लगाई
गुर्जर जन जागृति मंच की बैठक में फिजूलखर्ची रोकने पर चर्चा।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|टोडाभीम- कैलाश सत्तावन
.टोडाभीम क्षेत्र के गांव तिघरिया में गुर्जर जन जागृति मंच की बैठक के दौरान कई सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन का निर्णय लिया गया। जन जागृति मंच के श्रीमन गुर्जर लपावली की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान गुर्जर ने शादी का कार्ड व्हाट्सएप के जरिए भेजने सहित फिजूल खर्ची रोकने के लिए कई निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान गुर्जर समाज की बारात में अधिकतम 150 आदमी ले जाने का निर्णय लिया गया तथा बारात की विदाई में अधिकतम 110 रुपए देने देने तथा किसी भी अवसर पर स्वागत समारोह में साफा प्रथा का उन्मूलन कर पुष्प अथवा माला के माध्यम से स्वागत करने का निर्णय पारित किया गया इसी प्रकार शादी समारोह के दौरान भात में केवल तीन वेस की पहरावनी लेने, शादी में घरेलू सामान पर पूर्णतया रोक लगाने, डीजे बजाने पर रोक, जन्मदिन पर बर्तन बांटने की प्रथा पर पूर्ण रोक, मृत्यु भोज पर पूर्ण पाबंदी, बच्चों के जन्मदिन पर छठी प्रोग्राम पर पाबंदी लगाने, तथा शादी विवाह पार्टियों के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने पर पूर्ण पाबंदी लगाने, लड़की की शादी में बढार प्रथा बंद करने,शादी का निमंत्रण कार्ड व्हाट्सएप के जरिए मोबाइल पर भेजने का निर्णय लिया गया, इसके अलावा शादी के समय सार्वजनिक तौर पर थाली बोलने की प्रथा पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया। गुर्जर जन जागृति मंच के श्रीमन गुर्जर ने बताया कि समाज में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में फिजूल खर्ची रोककर शिक्षा के प्रति जन जागृति पैदा करने का निर्णय लिया गया है।
फिजूल खर्ची एवं संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्हाट्सएप के जरिए भेजेंगे शादी का कार्ड
बैठक के दौरान गुर्जर जन जागृति मंच के श्रीमन गुर्जर ने बताया कि शादी कार्ड वितरण करने के दौरान आवश्यक करती होती है तथा कई बार गंभीर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसके कारण खुशियां गम में बदल जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए व्हाट्सएप के जरिए शादी कार्ड भेजने का निर्णय लिया गया है। व्हाट्सएप के जरिए शादी का कार्ड भेजने का नियम लागू करने वाला गुर्जर समाज संभव्यतः समाज बन गया है।
पंच पटेल एवं युवाओं के साथ बैठक के दौरान गहन विचार विमर्श कर निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं तथा जगरोटी क्षेत्र में समाज सुधार के निर्णय की पालना के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है उन्होंने बताया कि गांव-गांव ढाणी ढाणी जाकर जग रोटी क्षेत्र में लोगों को फिजूल खर्ची रोकने के निर्णय की पालना के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान मेजर श्रीमन गुर्जर, सूबेदार रतिराम, सूबेदार संतोकी, सोमराज, राजरोशी, दीवान पटेल, महाराज सिंह, रामनिवास मास्टर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।