



अपने परिवार व आसपास के ऐसे लोगों को भी बताएं जो खुद पढ़े लिखे नहीं हैं पर उनके बच्चे स्कूल जाते हो*
सरकार ने आज से जो जन आधार KYC का ऑप्शन शुरू किया हैं उसकी कुछ बातें विशेष तौर पर ध्यान रखें-
- जन आधार में 5 साल से ऊपर के सभी सदस्यों की आधार KYC अनिवार्य हैं।
- 0-5 साल तक के बच्चों की KYC अभी अनिवार्य नहीं हैं।
- जन आधार में कुछ भी अपडेट करने से पहले परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, लिंग सही होने चाहिए। अगर नहीं हैं तो जन आधार अपडेट करवाने से पहले सभी सदस्यों के आधार कार्ड को पूर्णतः सही कर लें, क्योंकि KYC में पूरा डेटा आधार कार्ड से ही लिया जाएगा।उसके बाद वापस कोई सॉल्यूशन नहीं हैं।
- जो भी बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं उन सभी के आधार कार्ड में नाम व जन्मतिथि स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सबसे पहले आधार कार्ड में करवाएं।
5.स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार आधार बन जाये तो उसके बाद ही जन आधार में कोई भी परिवर्तन करवाएं।
6.आप की एक छोटी सी गलती से आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। - अब जब भी ईमित्र पर जन आधार बनवाने जाएं तो आधार के साथ जन्म प्रमाण पत्र व स्कूल रिकॉर्ड या मार्कशीट जरूर लेकर जाएं वरना गलती के 100% चांस बने रहेंगे
*मैं एक ई–मित्र धारक हूँ और एक उदाहरण के तौर पर बताता हूँ मेरे पास दिन में कम से कम 10 ग्राहक ऐसे आते हैं जिनके नाम, जन्म तारिक स्कूल में अलग है और आधार कार्ड में अलग हैं, जन आधार में हैं, जन्म तिथि की तो बात ही छोड़ो क्योंकि 50% लोगों के आज भी जन्मतिथि 01-जनवरी ही हैं।
तो आप सभी को सरकार की यह KYC पॉलिसी लगभग समझ आ गयी होगी।