



कैलाश सत्तावन नांगलशेरपुर

जहानगर मोरडा गांव के अंजनी हनुमान मन्दिर से बारिश के देवता रावजी बाबा की द्वितीय पदयात्रा बेरवा समाज के लोगों ने निकाली गई। सामाजिक कार्यकर्ता कार्यकर्ता सुखराम बैरवा ने बताया नव युवक मंडल के तत्वावधान में बारिश के देवता रावजी बाबा की विशाल पद यात्रा सुबह 7 बजे अंजनी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा के साथ रवाना हुई।यात्रा बाबा के स्थान पर पहुंचने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रावजी बाबा के दरबार में पहुंचे क्षेत्र में बारिश की कामना कर भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुकेश बैरवा सुनील रामजीलाल बैरवा गिर्राज बैरवा आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।